:::::::: अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर जागरूकता शिविर

बिरसा कॉलेज में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | December 3, 2025 6:47 PM

खूंटी.

बिरसा कॉलेज में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस मनाये जाने के इतिहास की जानकारी दी गयी. वहीं इससे संबंधित कानूनी जानकारी भी दी गयी. विद्यार्थियों को दिव्यांगता से जुड़े मुद्दों को समझने और दिव्यांगों का सम्मान, अधिकार और कल्याण के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत, पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, डॉ आरके सिंह, राजकुमार गुप्ता, चंदन कुमार, कांस्टेंट धान सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है