कोयला हेराफेरी के आरोप में ट्रक जब्त

पिपरवार. सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच ने शनिवार को पिपरवार परियोजना अंतर्गत चार नंबर कांटा घर के निकट कोयला हेराफेरी के आरोप में एक एलपी ट्रक (नंबर डब्ल्यूबी 33बी 2591) को जब्त कर पिपरवार पुलिस को सौंप दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 10 बजे की गयी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान चालक ललित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:15 AM
पिपरवार. सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच ने शनिवार को पिपरवार परियोजना अंतर्गत चार नंबर कांटा घर के निकट कोयला हेराफेरी के आरोप में एक एलपी ट्रक (नंबर डब्ल्यूबी 33बी 2591) को जब्त कर पिपरवार पुलिस को सौंप दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 10 बजे की गयी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान चालक ललित कुमार दास भागने में सफल रहा.
सीआइएसएफ अधिकारियों द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर फिर से वजन कराने पर 1.5 टन कोयला अधिक पाया गया. सुमन रोडवेज कंपनी की यह ट्रक कोलकाता की बतायी जा रही है. इस संबंध में सीआइएसएफ द्वारा पिपरवार थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कोयला की इस हेराफेरी में ट्रक चालकों की भूमिका रहती है. कांटा घर से कोयला का पेपर बन जाने के बाद चालक स्वयं या मजदूरों के माध्यम से चुपके से कोयला ओवर लोड कर लेते हैं.