वार्ड, पंचायत समिति व जिप सदस्य की संख्या बढ़ी…ओके

वार्ड, पंचायत समिति व जिप सदस्य की संख्या बढ़ी…ओके खूंटी. जिला में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया(नामांकन) शुरू है. इसके साथ ही चुनाव की सरगर्मी गांवों में जोरों पर है. इस बार खूंटी प्रखंड में जिप सदस्य की दो सीट होंगी. पंचायत चुनाव के क्रम में कर्रा 220, तोरपा में 186, रनिया में 79, खूंटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:04 PM

वार्ड, पंचायत समिति व जिप सदस्य की संख्या बढ़ी…ओके खूंटी. जिला में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया(नामांकन) शुरू है. इसके साथ ही चुनाव की सरगर्मी गांवों में जोरों पर है. इस बार खूंटी प्रखंड में जिप सदस्य की दो सीट होंगी. पंचायत चुनाव के क्रम में कर्रा 220, तोरपा में 186, रनिया में 79, खूंटी में 175, मुरहू में 170 व अड़की में 160 वार्ड होंगे. वर्ष 2010 के चुनाव के बाद इस चुनाव में 173 वार्ड बढ़े हैं. कुल वार्डों की संख्या 990 है. पंचायत समिति की बात करें, तो वर्ष 2010 के चुनाव में 86 पंचायत समिति थी, जो इस बार बढ़ कर सौ हो गयी है.कर्रा में 22, तोरपा में 19, रनिया में 8, खूंटी में 18, मुरहू में 17 व अड़की में 16 पंचायत समिति हैं. इसी तरह इस बार जिला परिषद की कुल संख्या 10 है. पूर्व के चुनाव में यह आठ थी. मुरहू में दो, रनिया में एक, खूंटी तथा कर्रा में दो-दो, अड़की में एक व तोरपा में यह संख्या दो है.