झारखंड : उत्कृष्ट कार्य करनेवाले खूंटी के 30 पुलिसकर्मी सम्मानित, पुलिस-पब्लिग के बीच बेहतर संबंध पर जोर

उत्कृष्ट कार्य करनेवाले खूंटी के 30 पुलिसकर्मियों को एसपी अमन कुमार ने सम्मानित किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि ऐसे कार्य से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. वहीं, पुलिस-पब्लिग के बीच बेहतर संबंध पर जोर देने की बात भी कही गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2023 5:37 PM

Jharkhand News: पुलिस में सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों और जवानों को खूंटी एसपी अमन कुमार ने सम्मानित किया. अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर 30 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. इस दौरन पुलिस-पब्लिग के बीच बेहतर संबंध पर जोर दिया.

दिव्यांग लालमोहन मुंडा को पुलिस से मिली मदद

एसपी अमन कुमार ने पुलिस और पब्लिग के बीच भावनात्मक समन्वय स्थापित करने को लेकर अड़की थाने में दिव्यांग लालमोहन मुंडा को मदद करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. बताया गया कि गत 18 अप्रैल को थाना पहुंचे दिव्यांग लाल मोहन मुंडा को अड़की बीडीओ से संपर्क कर दिव्यांग पेंशन योजना और व्हीलचेयर दिलाने तथा अपनी ओर से वस्त्र तथा नगद देकर सहायता पहुंचाया गया था.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी सम्मानित

वहीं, मानव तस्करी की शिकार बच्चों की बरामदगी में जिला स्तरीय टीम में उत्कृष्ट कार्य करने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू, सअनि रमजानुल हक और आरक्षी मीना को भी एसपी ने सम्मानित किया. बताया गया कि टीम ने 23 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य क्षेत्राें में छापेमारी कर पांच बच्चों की सकुशल वापसी करायी थी.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग में स्पेशल ब्रांच के एक जवान को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

ये पुलिसकर्मी भी हुए सम्मानित

इसके अलावा नवीन पुलिस केंद्र, रांची में आयोजित दक्षिणी क्षेत्र पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर महिला आरक्षी बिरसमनी कुमारी, अंशिला भेंगरा, अहिल्या कच्छप, मीना मुंडू, फुलमनी बोदरा, गंगिया कुमारी, स्मिता कुमारी, गंदूर लकड़ा, हवलदार मनोहर खड़िया, अरफस मिंज, भुवनेश्वर उरांव, आरक्षी जयचंद टूटी, अलबिनुस ओसगा, एडविन भेंगरा, सकलदीप महतो, खिरोद पुराण, अंतोनी कुजूर, उमेश प्रधान, अनुकृत चंपिया, विकास तिड़ू, फलोरियन सोय मुर्मू, प्रदीप बखलाा, करण कुमार भगत, कृष्णा महतो, संदीप नायक और उपेंद्र प्रधान को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अभियान एएसपी रमेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version