किराया नहीं जमा करने पर गया मुंडा कंपलेक्स की 27 दुकानें सील
नगर पंचायत से प्रदत्त दुकानों का किराया नहीं जमा करनेवालों पर नगर पंचायत सख्त रवैया अपना रही है.
प्रतिनिधि, खूंटी.
नगर पंचायत से प्रदत्त दुकानों का किराया नहीं जमा करनेवालों पर नगर पंचायत सख्त रवैया अपना रही है. शहर के गया मुंडा कंपलेक्स में किराया जमा नहीं करनेवाले कुल 27 दुकानों को सील कर दिया गया है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज के निर्देश पर दंडाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी और नगर पंचायत की टीम ने अभियान चलाकर बकायेदारों की दुकानों को सील किया. इस दौरान बकायेदारों से किराये की भी वसूली की गयी. जिसमें कुल पांच लाख 45 हजार रुपये की वसूली हुई. नगर पंचायत प्रशासन सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि जिन दुकानों को सील किया गया है, अगर उनका संपूर्ण किराया पांच दिनों के अंदर जमा नहीं किया गया तो आवंटन को ही रद्द कर दिया जायेगा. इसके बाद विधि के अनुसार बकाया वसूली की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके बाद सील की गयी दुकानों को नये आवेदकों के बीच आवंटन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा. अन्य सभी नगर पंचायत दुकानें, जिनका राशि बकाया है, उन्हें भी इसी प्रक्रिया से सील किया जायेगा तथा पूर्व आवंटन रद्द किए जायेंगे. यह तब तक जारी रहेगा जब तक बकाये राशि का पूर्ण रूप से वसूल नहीं हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
