बारिश हुई, गर्मी से मिली राहत

पिपरवार : माॅनसून के आगमन के साथ ही पिपरवार का मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश से तापमान गिर कर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इससे कोयलांचलवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. रात में भी यहां रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, लेकिन, बुढ़मू व आसपास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2019 2:56 AM

पिपरवार : माॅनसून के आगमन के साथ ही पिपरवार का मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश से तापमान गिर कर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इससे कोयलांचलवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. रात में भी यहां रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, लेकिन, बुढ़मू व आसपास के जलग्रहण इलाकों में हुई भारी बारिश से सूखी सपही नदी में उफान आ गया. मध्य रात्रि में सपही नदी का जलस्तर राय कोलियरी के निकट छलका पुल के ऊपर था.

सुबह में बारिश कम होने पर जल स्तर नीचे चला गया. वहीं स्थानीय बारिश से दामोदर में भी जल स्तर कुछ बढ़ा है. अशोक व पिपरवार परियोजना खदान की तरह बचरा स्थित सीसीएल के आवासीय परिसरों में प्रबंधन द्वारा बारिश पूर्व कोई भी तैयारी नहीं की गयी है. कॉलोनियों की नालियां जाम हैं. नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. ज्यादा बारिश हुई तो नाली का पानी सीसीएलकर्मियों के घरों में प्रवेश करेगा.

Next Article

Exit mobile version