रोजगार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

प्रयास. बलथरवा कोल डंप के मजदूरों ने गुरुवार को की आमसभा, कहा... खलारी : रोहिणी बलथरवा कोल डंप से हजारों लोगों की जीविका चल रही है. उनकी रोजी-रोटी को छीनने व रोजगार पर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके लिए कोल डंप से जुड़े हजारों मजदूर रोजगार पर हमला करनेवाले का कड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:59 AM

प्रयास. बलथरवा कोल डंप के मजदूरों ने गुरुवार को की आमसभा, कहा

खलारी : रोहिणी बलथरवा कोल डंप से हजारों लोगों की जीविका चल रही है. उनकी रोजी-रोटी को छीनने व रोजगार पर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके लिए कोल डंप से जुड़े हजारों मजदूर रोजगार पर हमला करनेवाले का कड़ा विरोध करेंगे. उक्त बातें रोहिणी कांटा घर के पास बलथरवा कोल डंप के मजदूरों की आमसभा में मजदूरों ने कही. आमसभा की अध्यक्षता डंप संचालन कमेटी के सागर गोप ने की.
डंप संचालन कमेटी के वरीय सदस्य व झामुमो नेता राज किशोर राम पासवान ने कहा कि वर्ष 1991 में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में डंप के लिए आंदोलन किया गया था. खलारी क्षेत्र में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या थी. इसके लिए दो दर्जन से अधिक बार आंदोलन किये गये. रेल तक रोका गया.
कई कार्यकर्ता जेल भी गये. इसके बाद वर्ष 1993 में दो डंप खोला गया. एक बलथरवा जो आज रोहिणी डंप है तथा दूसरा कल्याणपुर डंप जो पिपरवार क्षेत्र में है. रोहिणी बलथरवा डंप में वर्तमान में करीब 1200 मजदूर काम करते हैं. मजदूर पूरे खलारी प्रखंड क्षेत्र से हैं. कुछ लोग जो आंदोलन में शामिल नहीं थे, आज हिस्सेदारी मांग रहे हैं, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस दौरान जम कर नारेबाजी भी की गयी.
मजदूरों ने कहा कि कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उनके रोजगार को छीनने का प्रयास कर रहे हैं,
जिसे कभी सहन नहीं करेंगे. आमसभा में अनिल कुमार पासवान, राजेश गोप, महेंद्र चौहान, जैनुल खान, बसंत उरांव, बुल्ला अंसारी, रवींद्र पासवान, रानी देवी, हीरा देवी, मेघू मुंडा, छोटू राम, जगदीश गंझू, कामता देवी, पार्वती देवी, मिस्सा देवी, बीरबल भुइयां, विजय लोहरा, हीरा देवी, अजय महतो, तेतर कुजूर, रतनी देवी, सरस्वती देवी, शंकर लोहरा सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मजदूर शामिल थे.