24 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये

24 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 12:05 AM

सिल्ली : सिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोबाड़ू व मातृछाया नर्सिंग होम से 24 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा है. ज्ञात हो कि 14 जुलाई को दोबाड़ू में एक व मातृछाया नर्सिंग होम में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे.

उसके बाद इन मरीजों के संपर्क में आये 24 लोगों के सैंपल लिये गये. इनमें से दोबाड़ू के मरीज के संपर्क में आने वाले आठ तथा मातृछाया नर्सिंग होम में मिले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये 16 लोग शामिल हैं.