Jharkhand News : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, रांची में संक्रमण की दर 3.79 से बढ़कर 20.31 प्रतिशत हुई, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. राज्य में पांच से 11 जुलाई के बीच कोरोना पॉजिटिविटी की दर 4.16 प्रतिशत थी. जबकि, दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत हो गयी. यानी कोरोना के केस 7.12 प्रतिशत की दर से बढ़ गये. इधर, राज्य में कोरोना के 8720 एक्टिव मामले चल रहे हैं, बीते 24 घंटों में 591 नये संक्रमित मिले, सीएम आवास के 20 कर्मी भी पॉजिटिव हैं. दूसरी ओर राज्य में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत अब झारखंड के 80 स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जा रहा है, जहां अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई.. वहीं, सूबे की हेमंत सोरेन सरकार किसानों की कर्ज माफी पर विचार कर रही है. सीएम सोरेन का कहना है कि शीघ्र इसपर निर्णय लिया जायेगा... वहीं, मनरेगा में एक बार फिर फर्जीवाड़ा हुआ है. कागज पर काम दिखा कर करोड़ों की निकासी की गई है. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

By Prabhat Khabar | August 12, 2020 5:58 AM

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. राज्य में पांच से 11 जुलाई के बीच कोरोना पॉजिटिविटी की दर 4.16 प्रतिशत थी. जबकि, दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत हो गयी. यानी कोरोना के केस 7.12 प्रतिशत की दर से बढ़ गये. इधर, राज्य में कोरोना के 8720 एक्टिव मामले चल रहे हैं, बीते 24 घंटों में 591 नये संक्रमित मिले, सीएम आवास के 20 कर्मी भी पॉजिटिव हैं. दूसरी ओर राज्य में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत अब झारखंड के 80 स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जा रहा है, जहां अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई.. वहीं, सूबे की हेमंत सोरेन सरकार किसानों की कर्ज माफी पर विचार कर रही है. सीएम सोरेन का कहना है कि शीघ्र इसपर निर्णय लिया जायेगा… वहीं, मनरेगा में एक बार फिर फर्जीवाड़ा हुआ है. कागज पर काम दिखा कर करोड़ों की निकासी की गई है. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

रांची में एक महीने में कोरोना संक्रमण की दर 3.79 से बढ़कर 20.31 फीसदी

झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. राज्य में पांच से 11 जुलाई के बीच कोरोना पॉजिटिविटी की दर 4.16 प्रतिशत थी. जबकि, दो से नौ अगस्त के बीच यह दर बढ़कर 11.28 प्रतिशत हो गयी.

Also Read: झारखंड में कोरोना ब्लास्ट : रांची में एक महीने में कोरोना संक्रमण की दर 3.79 से बढ़कर 20.31 प्रतिशत हो गयी

राज्य में कोरोना के 8720 एक्टिव केस, 24 घंटों में 591 नये संक्रमित मिले

झारखंड में मंगलवार को 591 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 20 मुख्यमंत्री आवास के कर्मी हैं. इनमें से ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं. सीएम आवास से पिछले एक सप्ताह के अंदर 101 संक्रमित मिल चुके हैं.

Also Read: Coronavirus Outbreak : राज्य में कोरोना के 8720 एक्टिव केस, 24 घंटों में 591 नये संक्रमित मिले, सीएम आवास के 20 कर्मी भी पॉजिटिव

राज्य के 80 स्कूल बनेंगे उत्कृष्ट विद्यालय

राज्य के 80 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Also Read: राज्य के 80 स्कूल बनेंगे उत्कृष्ट विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई

किसानों की कर्ज माफी पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा : सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. लगभग दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किसानों की कर्जमाफी के लिए किया गया है.

Also Read: किसानों की कर्ज माफी पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा : सीएम

कागज पर काम दिखा कर करोड़ों की निकासी

मनरेगा घोटाले में सक्रिय गिरोह ने जालसाजी कर करोड़ों रुपये की निकासी की है. धनबाद के एक प्रखंड की दो पंचायतों में किये गये सोशल ऑडिट के दौरान 50 लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

Also Read: मनरेगा में फर्जीवाड़ा : कागज पर काम दिखा कर करोड़ों की निकासी, पाबंदी के बाद भी मशीन से हुआ काम

Next Article

Exit mobile version