मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, निर्भीक होकर मतदाता लोस चुनाव में करें वोट

थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें.

By Prabhat Khabar Print | April 15, 2024 5:59 PM

जामताड़ा, नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इल्डर्स क्लब में रविवार को प्रभात खबर की ओर से ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मुरली यादव, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता व बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में क्षेत्र के वृद्ध सहित महिलाएं मतदाता शामिल हुईं. मंच संचालन क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि नारायण पोद्दार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन तारणी पोद्दार ने किया. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जरूर करें मतदान : बीडीओ बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि प्रभात खबर की यह अनोखी पहल है. आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे समय में मतदाताओं को अपने मत के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. शत-प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों के बीच जागरुकता फैला रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम सभी मिलकर यह संकल्प लें की कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटे नहीं. यह तभी संभव है जब लोग मतदान के महत्व को समझेंगे. हमारा लोकतांत्रिक देश है. इसमें मतदान के जरिए ही हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं. हमारे द्वारा चुने गये प्रतिनिधि ही विकास के लिए संसद में आवाज उठाते हैं. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें नैतिक रूप से मतदान करना चाहिए. बिना किसी प्रलोभन के हमें मतदान करना चाहिए. तभी हम मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं. यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए सभी लोग मतदान जरूर करें. वैसे लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है. मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से चढ़ा लें. यह कार्य आपके क्षेत्र के बीएलओ के द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है. चुनावी महापर्व में मतदान करना आपका है अधिकार : थाना प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें. मतदान आपका अधिकार है और आप इसके लिए स्वतंत्र हैं. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रशासन निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर हम लोग काफी मुस्तैद और सजग हैं. अधिक से अधिक लोग मतदान करें. इसको लेकर हम लोग लगातार लोगों के बीच जाकर जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं. प्रभात खबर की यह अनूठी पहल है. इससे कहीं ना कहीं मतदाता मतदान के प्रति जरूर प्रेरित होंगे. यह लोकतंत्र का महापर्व है. अगर हम में से कोई भी एक मतदाता मतदान करने से वंचित रह जाते हैं तो वह अपने इस महापर्व से दूर हो जाते हैं. लोकतांत्रिक देश में मतदान के जरिए ही सरकार बनाने में आपकी सहभागिता होती है. सभी लोग एक जून को अनिवार्य रूप से मतदान करें. दूसरों को भी प्रेरित करें. मेरा वोट मेरी ताकत मेरी पहचान के स्लोगन को युवाओं में करें प्रचारित: बीएचओ कार्यक्रम में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील प्रसाद सिंह ने कहा कि आप सभी बुजुर्ग और महिला हैं. एक तरह से अपने घर का अभिभावक भी है. जैसे अपने परिवार के अन्य अच्छे चीजों में घर के युवाओं को आप प्रेरणा देते हैं, ठीक उसी तरह इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए अपने घर के और अपने पड़ोस के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें. कहा मतदान बहुत जरूरी है. यह लोकतांत्रिक देश की खूबसूरती है कि हम अपने प्रतिनिधि को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुन सकते हैं. इस अवसर को हमें अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहिए. सभी मतदाता आगामी 1 जून को अपने मतदान केद्रों में जाकर मतदान करें, इसको लेकर हम सभी को प्रेरित करना है. लोकतंत्र के महाकुंभ में चलो करें मतदान : कवि नारायण पोद्दार कार्यक्रम में नारायणपुर के जाने माने कवि नारायण पोद्दार ने अपनी स्वरचित एक कविता लोकतंत्र के महाकुंभ में चलो चलें स्नान करें, तन पावन मन पावन करके चलो, चले मतदान करें, मतदान है पहचान हमारा, हम हिंद के हिंद हमारा, हिंद देश के महापर्व को चलो, चले सम्मान करें, मतदान से निर्माण देश का जन-जन के उत्थान देश का, भारत देश महान बनेगा, चलो वतन के नाम करें मतदान करें, मतदान करें चलो चले मतदान करें. क्या कहतीं हैं महिला वोटर्स चुनाव में अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए उत्साहित हैं. सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए. अच्छे छवि, ईमानदार प्रत्याशी का चयन करना चाहिए. ताकि हमारी आवाज संसद तक पहुंचे. -संगीता देवी मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट करूंगी, जो ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को दूर करे. लोकतांत्रिक सरकार चुनने के लिए सभी लोग अपना वोट जरूर दें. ये हम सभी का अपना अधिकार है. वोट को लेकर उत्साहित हूं. – खुशबू कुमारी.

Next Article

Exit mobile version