शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को दी गयी ट्राईसाइकिल

जामताड़ा कोर्ट. बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | December 3, 2025 9:39 PM

जामताड़ा कोर्ट. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राधा कृष्ण एवं सचिव पवन कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. सचिव ने डालसा की ओर से दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता, उनके अधिकारों और कर्तव्य बारे में जागरूक किया गया. साथ ही दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, कान में सुनने वाली मशीन, जूता आदि का वितरण किया गया, ताकि दिव्यांग बच्चों पढ़ाई लिखाई ठीक तरह से कर सकें. दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल मिलने से काफी खुश थे. उनके माता-पिता को भी काफी आनंद महसूस हुआ. कहा कि अब बच्चों को घर से गोदी में स्कूल नहीं ले जाना पड़ेगा. वह ट्राईसाइकिल की मदद से स्कूल पहुंच सकेगा. मौके पर रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, पुष्पलता पोद्दार, लीगल एंड डिफरेंस काउंसिल के उत्तम कुमार, पीएलवी राजेश दत्त, निताई मंडल, मिहिर सिंह, विश्वजीत पाल, शिवनाथ मंडल, शिवधन टुडू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है