कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से लगायें योजना का पट्ट : बीपीओ

नारायणपुर. प्रखंड में मनरेगा योजना को दुरुस्त करने के लिए मनरेगा पदाधिकारी नियमित निरीक्षण कर रहे हैं.

By UMESH KUMAR | June 14, 2025 10:04 PM

नारायणपुर. प्रखंड में मनरेगा योजना को दुरुस्त करने के लिए मनरेगा पदाधिकारी नियमित निरीक्षण कर रहे हैं. मनरेगा योजना स्थल पर मनरेगा एक्ट का अनुपालन रोजगार सेवक अवश्य करें, जो मजदूर निबंधित हैं उन्हें किसी भी सूरत पर रोजगार देना है. यह निर्देश बीपीओ वाणी व्रत मित्रा तथा करुणा मंडल ने संयुक्त रूप से दिया. दोनों अधिकारी शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के बाकुडी पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच कर रहे थे. दोनों अधिकारियों ने बागवानी योजना, तालाब, डोभा, समतलीकरण जैसे योजनाओं का निरीक्षण किया. बागवानी योजना को देखकर दोनों ने प्रसन्नता व्यक्त की. कहा बागवानी योजना दूरगामी परिणाम देने वाली योजना है. इससे जहां पर्यावरण संतुलित होगा. वहीं किसानों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. दोनों ने लाभुकों को प्रेरित किया और कहा योजना का देखरेख अच्छी तरह से करें इसमें जो भी लागत लगेगी सरकार खर्च देती है. उन्होंने तालाब निर्माण में लगे मजदूरों से भी बातचीत की. कहा गर्मी के मौसम में पानी ज्यादा मात्रा में लेकर आप सभी काम करें. मौके पर रामकरण हेंब्रम सहित मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है