रूपनारायणपुर-पोखरिया एनएच निर्माण के लिए 28 मौजा में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू

जामताड़ा. जामताड़ा में रूपनारायणपुर-पोखरिया एनएच (एआई) निर्माण के लिए 28 मौजा में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है.

By UMESH KUMAR | April 18, 2025 10:05 PM

जामताड़ा. जामताड़ा में रूपनारायणपुर-पोखरिया एनएच (एआई) निर्माण के लिए 28 मौजा में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है. यह कार्य भूमि अधिग्रहण योजना और संरेखण योजना को मंजूरी मिलने के बाद शुरू हुआ है. यह कार्य प्रत्येक एनएच परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (सीएएलए) के रूप में राज्य सरकार के राजस्व अधिकारी की नियुक्ति के साथ शुरू हुआ है. यहां तक कि 15 मौजा के रैयतों को पहले फेज की राशि भी मिल गयी है. गौरतलब है कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एनएच (एआई) की ओर से रूपनारायणपुर से पोखरिया तक 40 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. इसके अंतर्गत जिला भू-अर्जन विभाग की ओर से जामताड़ा अंचल में 28 मौजा का जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें अब तक 15 मौजा का थ्री जी (पंचाट) का कार्य पूरा कर लिया गया है. बाकी 13 मौजा का वंशावली आदि का कार्य अंचल की ओर से किया जा रहा है. सभी 28 मौजा में कुल 4500 रैयत हैं. जिनका जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. इन 15 मौजा में केलाही, पिपला, शहरडाल, किनुडीह, सिउलीबाड़ी, सोनबाद, जिलिमटांड़, रानीगंज, गोलपहाड़ी, नवाडीह, पियालशोला, चंद्रडीपा आदि मौजा के करीब 250 रैयतों को जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि 4.5 करोड़ रुपये भुगतान किया गया है. धनबाद से बंगाल को जोड़ेगी सड़क धनबाद के गोविंदपुर से प. बंगाल के रूपनारायणपुर को जोड़ने वाली एनएच को फोरलेन किया जायेगा. सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले चरण के लिए तीन सौ करोड़ से ज्यादा की राशि की मंजूरी दी है. गोविंदपुर से आसनसोल अनुमंडल, सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर तक करीब 11 सौ करोड़ रुपये की लागत से सड़क को फोरलेन में बदला जाना है. सर्वेक्षण के बाद जामताड़ा के अलावा धनबाद में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अब मंत्रालय ने पहले चरण के लिए राशि का आवंटन किया है. क्या कहते हैं जिला भू-अर्जन अफसर एनएच (एआई) रूपनारायणपुर-पोखरिया के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. अब तक करीब 250 रैयतों में 4.5 करोड रुपये भुगतान किया गया है. बाकी रैयताें की वंशावली बनाने का कार्य अंचल स्तर से किया जा रहा है. – सत्य प्रकाश, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है