डिजिटल युग में जामताड़ा को मिलेगी नयी पहचान

दिशोम गुरु शिबू सोरेन डिजिटल लाइब्रेरी जल्द होगी शुरू. वालंटियर बेस पर आईआईटी खड़गपुर, बीआईटी मेसरा के कंप्यूटर साइंस विद्यार्थी छुट्टियों में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.

By BINAY KUMAR | November 30, 2025 11:14 PM

जामताड़ा. जामताड़ा में डिजिटल शिक्षा को नयी दिशा देने के उद्देश्य से दिशोम गुरु शिबू सोरेन डिजिटल लाइब्रेरी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह डिजिटल पुस्तकालय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न डिजिटल कोर्स की पढ़ाई करने में बड़ी मदद देगा. लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटरों का अत्याधुनिक डिजिटल लैब तैयार किया गया है, जो फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. इसके शुरू होते ही एक साथ 50 छात्र ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग कंटेंट, ई-बुक्स और डिजिटल कोर्स का लाभ उठा सकेंगे. लाइब्रेरी मैनुअल सिस्टम भी उपलब्ध रहेगा, जिससे किताबों की कमी और अन्य संसाधनों के अभाव से जूझ रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह केन्द्र लर्निंग इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित किया जाएगा. जहां बच्चे विभिन्न डिजिटल प्रमाणपत्र कोर्स कर सकेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. आने वाले समय में यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैटजीपीटी और अन्य उभरती डिजिटल तकनीक आधारित शिक्षा भी उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि जामताड़ा के बच्चे किसी भी जिले से पीछे न रहें और डिजिटल रूप से साक्षर व स्वावलंबी बनें. प्रारंभिक चरण में विभिन्न विद्यालयों के कंप्यूटर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही वालंटियर बेस पर आईआईटी खड़गपुर, बीआईटी मेसरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के कंप्यूटर साइंस विद्यार्थी छुट्टियों में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. बता दें कि पूर्व में जामताड़ा जिले में 118 ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है. जहां विद्यार्थी विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

जल्द होगा उद्घाटन : उपायुक्त

दिशोम गुरु लाइब्रेरी का उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा. वर्तमान में लाइब्रेरी में इंटरनेट, बिजली और अन्य तकनीकी तैयारियों की जांच की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकें. डिजिटल जमाने में डिजिटल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की तैयारी को और अधिक सुदृढ़ करने एवं विभिन्न डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स का लाभ मिलेगा.

– रवि आनंद, उपायुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है