मानवता की मिसाल. गरीब परिवार के श्राद्ध का पूरा खर्च उठाया
परिजनों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. विद्यासागर डाक बम बोल बम निशुल्क सेवा समिति ने आर्थिक सहायता राशि मुहैया करा मानवता की मिसाल पेश की.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विद्यासागर डाक बम बोल बम नि:शुल्क सेवा समिति ने ठंड देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. वैसे नितांत गरीब जिनका कोई सहारा नहीं है उसे विद्यासागर डाक बम बोल बम निशुल्क सेवा समिति उनका सहायता करते हैं. वहींं धरवाडीह गांव निवासी स्व. राजमणि मंडल के निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों कीआर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. इसलिए विद्यासागर डाक बम बोल बम नि:शुल्क सेवा समिति ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया करा रहा है. विद्यासागर डाक बम बोल बम नि:शुल्क सेवा समिति करमाटांड़ के सदस्यों ने बताया कि इसकी जानकारी मिली तो हमलोगों ने मानवता और सेवा भाव का परिचय देते हुए इस पीड़ित परिजनों का सहायता के लिए कार्य कर रहे हैं. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि स्व. राजमणि मंडल के श्राद्ध कर्म में होने वाला समस्त खर्च समिति द्वारा वहन किया जाएगा. इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं. गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों की मदद करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है. समिति के इस कार्य से गांव में सराहना का माहौल है और लोग इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं. मौके पर जागेश्वर मंडल, पूनम वस्त्रालय, सुरेंद्र मंडल, पानू लाल, वासुदेव मंडल, रोहित मंडल, सुरेश मंडल, श्यामदेव मंडल, अमीन मंडल, राजू पंडित, हर्ष गुटगुटिया, महावीर मंडल, कुंदन मंडल, शंभू वस्त्रालय, चुन्नू मंडल, मुकेश मंडल, बबलू गुप्ता, सकुर अंसारी, सुरेंद्र मंडल, टुनटुन पोद्दार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
