होल्डिंग टैक्स में रियायत के लिए भेजा प्रस्ताव

जामताड़ा : नगर वासियों के लिए खुश खबरी है. होल्डिंग टैक्स की रियायत के लिए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा शहर वासियों के साथ नगर पंचायत में बैठक की गयी थी. जिसमें सभी शहरवासियों ने होल्डिंग टैक्स की राशि पर रियायत दिये जाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 2:26 AM

जामताड़ा : नगर वासियों के लिए खुश खबरी है. होल्डिंग टैक्स की रियायत के लिए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा शहर वासियों के साथ नगर पंचायत में बैठक की गयी थी. जिसमें सभी शहरवासियों ने होल्डिंग टैक्स की राशि पर रियायत दिये जाने की मांग की थी.

नगर पंचायत ने उस पर अमल करते हुए नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. स्वीकृति मिलते ही वैसे लोगों ने जो नये दर पर होल्डिंग टैक्स जमा किया है. उसकी रियायत की राशि अगले वित्तीय वर्ष में समाहित कर दी जायेगी. नगर अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि नगर पंचायत आम लोगों के साथ है. आमलोगों ने ही फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी जो बढ़ाकर 23 फरवरी कर दी गयी है. कहा किसी को परेशानी होने देने नहीं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version