पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक

फोटो : 23 जाम 16 बैठक करते बीडीओ व अन्य कुंडहित . विकास भवन में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक सोमवार को प्रमुख पानमुनी हांसदा क ी अध्यक्षता में हुई. इसमें पंचायत समिति सदस्य गीता लौह ने कहा कि हटिया परिसर स्थित जल मीनार से पानी सप्लाइ नहीं की जा रही है. वहीं बाघाशोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:05 AM

फोटो : 23 जाम 16 बैठक करते बीडीओ व अन्य कुंडहित . विकास भवन में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक सोमवार को प्रमुख पानमुनी हांसदा क ी अध्यक्षता में हुई. इसमें पंचायत समिति सदस्य गीता लौह ने कहा कि हटिया परिसर स्थित जल मीनार से पानी सप्लाइ नहीं की जा रही है. वहीं बाघाशोला गांव में डीप बोरिंग से संवेदक ने पूरे गांव में पाइप लाइन नहीं बिछाया है. इसकी जांच होनी चाहिये. खजूरी पंचायत के पंसस भोला रवानी ने कहा कि पाइप के बिना कई चापाकल खराब पड़े हैं. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार ओझा, उपप्रमुख ननी चुड़ा चौधरी, पंसस लेखनी मरांडी, दुलाली बाउरी, दुलाली पावरिया, पीएचडी के जेइ उद्धव कुमार, रफिक हुसैन आदि थे.