ओके… बंध्याकरण व नसबंदी का दिया लक्ष्य
– लक्ष्य पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई- एएनएम को एक-एक केस लाने का निर्देशकुंडहित . सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने एएनएम के साथ मासिक बैठक की. बैठक में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष […]
– लक्ष्य पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई- एएनएम को एक-एक केस लाने का निर्देशकुंडहित . सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने एएनएम के साथ मासिक बैठक की. बैठक में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में उपरोक्त सभी चीजों में कुंडहित पीछे है. उन्होंने सभी को लक्ष्य दिया. एएनएम को क्षेत्र भ्रमण करने को कहा. कहा कि अब हैंडस की कमी नहीं है. खासकर बच्चों को पड़ने वाले टीके का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने को कहा. प्रसव पूर्व जांच नहीं करने पर क ार्रवाई करने की बात कही. डॉ कुमार ने कहा कि महिला बंध्याकरण प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाकर ऑपरेशन किया जाता है. खासकर पुरुष नसबंदी को हर हाल में एक-एक एएनएम को लाने को कहा. मौके पर बीपीएम बिजेंद्र लाल मौजूद थे. ……………………….फोटो: 25 जाम 08 उपस्थित पदाधिकारी व एएनएम.
