ओक::: मारपीट का अभियुक्त गया जेल
विद्यासागर . बरमुंडी गांव के एक ही समुदाय के लोगों में हुई मारपीट मामले के अभियुक्त मो आलम व चरका मियां को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा दिया……….फोटो : 14 जाम 27मतदाता जागरूकता अभियान विद्यासागर . मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें लोगों से अपने बूथ […]
विद्यासागर . बरमुंडी गांव के एक ही समुदाय के लोगों में हुई मारपीट मामले के अभियुक्त मो आलम व चरका मियां को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा दिया……….फोटो : 14 जाम 27मतदाता जागरूकता अभियान विद्यासागर . मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें लोगों से अपने बूथ में जाकर अपना मतदान का प्रयोग करने की अपील करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीपीआरओ राजीव कुमार गिरि, सहायक शिक्षक राना चटर्जी, कुमार राजेश उपस्थित थे. …………………………….बाल दिवस पर कार्यक्रम विद्यासागर : तेतुलबंधा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने वाद-विवाद एवं क्विज में हिस्सा लिया. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीआरपी सहदेव मंडल, प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता, सुनील पंडित, मंटू रवानी, हीरालाल रवानी, नंदलाल रवानी आदि थे.
