ओके… स्व दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रानीगंज टीम विजयी

फोटो : 9 जाम 11 विजेता एवं उपविजेता टीम जामताड़ा कोर्ट . बुढ़ीपाड़ा फुटबॉल मैदान में स्व दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेल रविवार को रानीगंज बनाम डाभाडीह के बीच खेला गया. ट्रायबेकर शॉट में रानीगंज ने एक गोल से विजय हासील की. पांच दिवसीय खेल में 32 टीमों ने भाग लिया. विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

फोटो : 9 जाम 11 विजेता एवं उपविजेता टीम जामताड़ा कोर्ट . बुढ़ीपाड़ा फुटबॉल मैदान में स्व दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेल रविवार को रानीगंज बनाम डाभाडीह के बीच खेला गया. ट्रायबेकर शॉट में रानीगंज ने एक गोल से विजय हासील की. पांच दिवसीय खेल में 32 टीमों ने भाग लिया. विजेता टीम को श्याम लाल हेंब्रम, आनंद टुडू, मुखिया रेणु मुर्मू ने पुरस्कृत किया. मौके पर विधायक विष्णु प्रसाद भैया, अशोक मंडल, मदन मरांडी, रीता महतो, शेखर सिंह, गणेश किस्कू, शिबू मुर्मू, सुरेश मुर्मू, किकंर राय मौजूद थे.