मानदेय नहीं मिलने पर प्रशिक्षण में रखा उपवास

कुंडहित : कुंडहित बीआरसी में बुनियादी प्रशिक्षण में पहुंचे पारा शिक्षकों ने उपवास रखा. पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दामोदर घोष ने कहा कि पारा शिक्षकों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. दुर्गापूजा का समय है और अभीतक मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कहा कि उन्हें अल्प मानदेय पर काम करना पड़ता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 6:10 AM

कुंडहित : कुंडहित बीआरसी में बुनियादी प्रशिक्षण में पहुंचे पारा शिक्षकों ने उपवास रखा. पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दामोदर घोष ने कहा कि पारा शिक्षकों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. दुर्गापूजा का समय है और अभीतक मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कहा कि उन्हें अल्प मानदेय पर काम करना पड़ता है. फिर भी समय पर नहीं मिल रहा है.

दुर्गापूजा में बाल बच्चों को बहुत आशा रहती है. बच्चों की आशा पर भी सरकार पानी फेर रही है. कहा कि भाजपा की सरकार एक हजार दिन के जश्न में डूबी हुई है, लेकिन पारा शिक्षकों की समस्या पर सरकार को जरा भी फिक्र नहीं है. कहा कि किसी का दुर्गापूजा है तो किसी का मुहर्रम है. बावजूद वे अपने कर्तव्य पर बने हुए हैं. श्री घोष ने कहा कि विधायक सांसद अपने वेतन वृद्धि में ठीक आगे रहते हैं, लेकिन सरकारी कर्मी, जनता भूखे मरे इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है. प्रशिक्षण में कोई भी पारा शिक्षकों ने भोजन नहीं किया. सभी उपवास पर रहे. मौके पर दामोदर घोष, तापस राय, दुलाली हेंब्रम सहित 19 पारा शिक्षक थे.

Next Article

Exit mobile version