जेल अदालत से एक कैदी रिहा

जामताड़ा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को विविधक जागरूकता शिविर सह जेल अदालत का आयोजन मंडलकारा में किया गया़ इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नासिर ने की. उन्होंने कैदियों को कानून की जानकारी दी. साथ ही वीडियो संवाद के बाद जायजा लिया़ नाला थाना कांड संख्या 124/11 में साइकिल चोरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 6:41 AM

जामताड़ा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को विविधक जागरूकता शिविर सह जेल अदालत का आयोजन मंडलकारा में किया गया़ इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नासिर ने की. उन्होंने कैदियों को कानून की जानकारी दी. साथ ही वीडियो संवाद के बाद जायजा लिया़ नाला थाना कांड संख्या 124/11 में साइकिल चोरी के आरोपित नाला थाना क्षेत्र के केबलजोड़िया निवासी मनोज कुमार दास ने अपना दोष स्वीकार किया. इसके बाद उसे रिहा किया गया़

आरोपित के विरूद्ध सूचक नवडीहा नाला निवासी परमेश्वर मंडल ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोपित एवं अन्य कैदियों को जेल से निकलने के बाद अच्छे नागरिक एवं अच्छे आचरण करने की सलाह दी. इस मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार एवं कोर्ट कर्मी नरेंद्र नारायण, गिरिधारी महतो, कसमुदीन अंसारी, संजय कुमार भगत, गोपाल ठाकुर, पिंटू गुप्ता, जेलर अभिषेक कुमार सिंह सहित अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह, सुफियान अंसारी, पिंटू सिंह, विनोद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version