Jamshedpur News : टेल्को : युवक ने लगायी फांसी, परिजनों ने कही ये बात
Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के झगरूबगान शिव मंदिर के पास रहने वाले भीम रजक (28) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Jamshedpur News :
टेल्को थाना क्षेत्र के झगरूबगान शिव मंदिर के पास रहने वाले भीम रजक (28) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना बुधवार दोपहर करीब चार बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भीम रजक पेशे से कार चलाने का काम करता था. बुधवार को उसकी मां घर पर ही थी. जबकि उसका छोटा भाई बाजार गया हुआ था. बाजार से लौटकर जब वह भीम के कमरे में गया, तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी तो जबरन गेट तोड़ा गया, तो अंदर भीम फंदे से लटक रहा था. परिवार के लोग उसे फंदे से उतार कर टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि भीम कुछ दिनों से काफी शांत-शांत रह रहा था. घर के सदस्यों से भी कोई बातचीत नहीं करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
