वुशु : गोविंद विद्यालय की मीरु व अर्शी मारूफ ने जीते पदक

जमशेदपुर. रांची में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में गोविंद विद्यालय की दो छात्रायें मीरू टुडू और अर्शी मारूफ ने

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:30 PM

जमशेदपुर. रांची में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में गोविंद विद्यालय की दो छात्रायें मीरू टुडू और अर्शी मारूफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. दोनों खिलाड़ी कोच गोकुलंद मिश्रा की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं. कोच ने बताया कि वूशु एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल है. यह खेल लड़कियों के लिए बहुत उपयोगी है. उन्होंने बताया कि गोविन्द विद्यालय के बच्चे इससे पहले भी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version