WBC MUA THAI AGNRAJ : गुरप्रीत सिंह अंगराज बने डब्ल्यूबीसी मुआय थाई झारखंड के चेयरमैन

JAMSHEDPRU SPORTS NEWS: शहर के युवा कोच गुरप्रीत सिंह अंगराज को डब्ल्यूबीसी मुआय थाई झारकंड का चेयरमैन बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 8:39 PM

जमशेदपुर. शहर के गुरप्रीत सिंह अंगराज को डब्ल्यूबीसी मुआय थाइ झारखंड का चेयरमैन बनाया गया है. उक्त फैसला दिल्ली में संपन्न हुई डब्ल्यूबीसी मुआय थाई इंडिया की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स की बैठक में ली गयी. अंगराज ने कहा कि उनको जो दायित्व दी गयी है उसको वह पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस खेल को संपूर्ण रूप से विकसित किया जायेगा. उन्होंने कुलदीप सिंह व मुआय थाई इंडिया के चेयरमैन दया चंद भोला का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह खेल धीरे-धीरे लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है