Jamshedpur news. टीकाकरण केंद्र में जलसंकट, बोतल के पानी से चलता है काम

नवजात शिशु, गर्भवती महिलाएं और नर्स हो सकती है संक्रमित

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 14, 2025 6:48 PM

Jamshedpur news.

एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे टीकाकरण केंद्र में पानी की समस्या बनी हुई है. इससे वहां कार्यरत नर्स समेत अन्य लोगों को परेशानी हो रही है. टीकाकरण केंद्र में पानी नहीं होने के कारण वहां कार्यरत नर्स व कर्मचारी सामने चल रहे बच्चा वार्ड से बोतल में पानी लाकर काम चलाते हैं. इतना ही नहीं, केंद्र में पानी नहीं होने के कारण वहां सफाई भी ठीक से नहीं हो रही है. इतना ही नहीं वहां स्थित शौचालय में गंदगी पसरी हुई है. इस केंद्र में नवजात शिशुओं के साथ -साथ गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाया जाता है. वहीं गंदगी के कारण उनमें भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा विभाग में कार्यरत नर्स भी इसकी चपेट में आ सकती हैं. वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र में पानी नहीं होने की सूचना कई बार अस्पताल प्रबंधन को दी है, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे उन लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है