राज्य में दो और मौत, 145 नये केस, पूर्वी सिंहभूम में 15 पॉजिटिव

कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को खूंटी छोड़ कर राज्य के 23 जिलों से 145 नये पॉजिटिव मिले. गिरिडीह व गोड्डा के एक-एक कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गयी है. गोड्डा के सदर अस्पताल में महागामा के पंचायत सचिव की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से अब तक 25 की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को राज्यभर में 32 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब तक 3663 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 4:20 AM

जमशेदपुर/रांची : कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को खूंटी छोड़ कर राज्य के 23 जिलों से 145 नये पॉजिटिव मिले. गिरिडीह व गोड्डा के एक-एक कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गयी है. गोड्डा के सदर अस्पताल में महागामा के पंचायत सचिव की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से अब तक 25 की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को राज्यभर में 32 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब तक 3663 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

वहीं 2249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 1383 है. शनिवार को गढ़वा से 21, पूर्वी सिंहभूम व रांची से 15-15, कोडरमा से 13, चतरा से 12, रामगढ़ से 10, गुमला से आठ, पलामू से सात, गिरिडीह-बोकारो से छह-छह, धनबाद-लोहरदगा से पांच-पांच, सरायकेला से चार, साहिबगंज से चार, पाकुड़-लातेहार से तीन-तीन, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा से दो-दो, प. सिंहभूम, सिमडेगा, गोड्डा से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

देश से एक प्रतिशत अधिक हुई संक्रमण दर : झारखंड में मरीजों की संक्रमण दर देश से एक प्रतिशत अधिक हो गयी है. भारत में यह दर 3.43 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 4.16 प्रतिशत हो गयी है.

32 मरीज स्वस्थ हुए

शनिवार को पूर्वी सिंहभूम से 13, धनबाद से सात, कोडरमा-रांची से चार-चार, खूंटी से एक, सरायकेला, रामगढ़ और हजारीबाग से एक-एक मरीज स्वस्थ हुए.

रिकार्ड 4826 टेस्ट हुए

झारखंड में शनिवार को रिकार्ड 4826 सैंपल की जांच हुई है. यह अबतक की सबसे अधिक जांच है. शनिवार को 4981 लोगों के सैंपल लिये गये. वहीं अब तक एक लाख 82 हजार 708 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. एक लाख 76 हजार 858 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 5850 सैंपल हैं.

Next Article

Exit mobile version