Tsaf climber won medal: टीएसएएफ के क्लाइंबरो ने जीते 11 पदक

नीलगिरी में इंडियन माउंटिनियरिंग फाउंडेशन (आइएमएफ) की ओर से नीलगिरी स्पीड क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | May 12, 2025 11:19 PM

जमशेदपुर. नीलगिरी में इंडियन माउंटिनियरिंग फाउंडेशन (आइएमएफ) की ओर से नीलगिरी स्पीड क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किये. इसमें पांच स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य पदक शामिल है. अंडर-13, 15, 17 व 19 आयु वर्ग में टीएसएएफ के क्लाइंबरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. पदक जीतने वालों में जोगा पूर्ति, भोज बिरुआ, मनीषा हांसदा, सुदर्शन मुर्मू, शंकर सिंह कुंटिया (स्वर्ण पदक), कुंदन सिंह, सावित्री सामद, साहिल कुमार दास, बसंती हेम्ब्रम, आकाश सोरेन (रजत पदक) व राजेश होंगाना (कांस्य पदक शामिल है. टीम के कोच बाबूलाल रावत, मैनेजर रोशनी बिष्ट व इंस्ट्रक्टर विकास कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है