Jamshedpur News : मानगो में शिबू सोरेन व रामदास सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : मानगो बाजार स्थित जनक सिंह कॉम्प्लेक्स में रविवार को झामुमो मानगो नगर समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
गुरुजी और रामदास के दिखाये मार्ग पर चलकर पार्टी को मजबूत बनाने का लिया निर्णय
Jamshedpur News :
मानगो बाजार स्थित जनक सिंह कॉम्प्लेक्स में रविवार को झामुमो मानगो नगर समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. झामुमो के नेताओं व स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने महाजनों के चंगुल से गरीब और मजदूरों को बचाया. लड़कर अलग झारखंड राज्य को बनाया. अलग झारखंड के आंदोलन में बाबा रामदास सोरेन ने भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और उनके साथ खड़े रहे. झामुमो मानगो नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्षों से जन्मा है. झामुमो गुरुजी और रामदास के दिखाये व बताये राह पर चलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जनहित के मुद्दे पर सदैव अपनी आवाज को बुलंद करेगा. इस अवसर पर फतेह चंद्र टुडू, शेख अजहरूद्दीन, प्रमोद लाल, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, रंजीत देव, उमानाथ झा, रमेश मुर्मू, गोपाल महतो, फैयाज खान, विनोद डे, प्रीतम हेंब्रम, सनातन हांसदा समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
