Jamshedpur news. नागरिकों के बैनर तले जमशेदपुर में 15 मई को निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का होगा गौरवमयी घोष
Jamshedpur news.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जमशेदपुर के नागरिकों के बैनर तले भाजपा जमशेदपुर महानगर एवं पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण के संयुक्त समर्थन में 15 मई (गुरुवार) को दोपहर तीन बजे जमशेदपुर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकलेगी. इसकी शुरुआत जमशेदपुर के साकची स्थित जुबिली पार्क गोलचक्कर से होगी. इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई झंडा, प्रतीक चिह्न या राजनीतिक स्वरूप नहीं रहेगा. यात्रा का स्वरूप केवल और केवल राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं सैन्य पराक्रम की भावना से प्रेरित होगा. यात्रा में आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी व्यापक भागीदारी रहेगी.मंगलवार को तिरंगा यात्रा की व्यापक सफलता और जनभागीदारी को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर एवं पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण की संयुक्त बैठक हुई. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व सांसद आभा महतो, यात्रा के प्रदेश सह संयोजक अभय सिंह, पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण अध्यक्ष चंडीचरण साव समेत पार्टी के तमाम वरीय नेताओं के साथ जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष शामिल हुए. मौके पर तय हुआ कि तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिक, सामाजिक संगठनों के लोग, शिक्षाविद, व्यापारी, युवा, महिलाएं और समस्त राष्ट्रप्रेमी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ शामिल होंगे. बैठक के अंत में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण अध्यक्ष चंडीचरण साव ने किया. बैठक में पूर्व सांसद आभा महतो, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, राजेश शुक्ल, अनिल सिंह, जटाशंकर पांडेय, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
