Jamshedpur News : टेल्को : पड़ोसी की पिटाई करने का आरोपी गिरफ्तार

टेल्को थाना क्षेत्र के टीआरएफ कॉलोनी के रहने वाले प्रभात कुमार कर को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसी पिंटू शर्मा ने टेल्को थाना में प्रभात कुमार कर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था.

By RAJESH SINGH | May 16, 2025 12:47 AM

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के टीआरएफ कॉलोनी के रहने वाले प्रभात कुमार कर को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पड़ोसी पिंटू शर्मा ने टेल्को थाना में प्रभात कुमार कर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था. घटना सोमवार की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पिंटू शर्मा का अपने ही घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.उसी दौरान प्रभात उस विवाद को समाप्त कराने आया था. उसी दौरान पिंटू और प्रभात में विवाद हो गया. जिसके बाद प्रभात ने पिंटू पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे पिंटू के सिर पर गंभीर चोट लग गयी. हमला करने के बाद प्रभात मौके से फरार हो गया था. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह कंपनी परिसर के पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है