Jamshedpur News : टीम केडिया-कांवटिया ने चलाया जुगसलाई, डिमना, धातकीडीह में प्रचार अभियान
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आगामी चुनाव (2025-2027) को लेकर टीम केडिया-कांवटिया ने जुगसलाई, डिमना, धातकीडीह और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया.
Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आगामी चुनाव (2025-2027) को लेकर टीम केडिया-कांवटिया ने जुगसलाई, डिमना, धातकीडीह और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया. इस अभियान में व्यापारियों, उद्योगपतियों और समाजसेवियों का जोश देखते ही बन रहा था. टीम के कैंडिडेट उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) पद के लिए प्रत्याशी हर्ष बाकरेवाल ने कहा कि वे सिंहभूम के हर एक उद्योगपति के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे. परिवहन की समस्या को गंभीरता से लिया जायेगा और आने वाले दिनों में इसके ठोस समाधान की दिशा में काम होगा. टीम के समर्थन में मनोज गोयल, परमेंद्र शर्मा, मुकेश मित्तल (जुगसलाई), गोविंद नागेलिया, गौरव अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, राहत हुसैन, जगदीश भलोटिया, संजय शर्मा, मयूर सांघी, चेतन गर्ग, हेमंत गुप्ता, अशोक मोदी, दीपक पारिख, मुकेश शर्मा, बजरंग अग्रवाल, कमल सिंघानिया, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, नरेश मोदी, निर्मल मित्तल, अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
