Jamshedpur News : टाटा स्टील के कर्मियों ने बीमार साथी को 2.50 लाख रुपये की मदद की
Jamshedpur News : टाटा स्टील के एलडी वन विभाग के वेसल सेक्शन के कर्मचारी संतोष कुमार मिश्रा की किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर साथी कर्मचारियों ने बड़ी मदद की है.
वेसल सेक्शन के कर्मचारी संतोष कुमार मिश्रा का होना है किडनी ट्रांसप्लांट
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एलडी वन विभाग के वेसल सेक्शन के कर्मचारी संतोष कुमार मिश्रा की किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर साथी कर्मचारियों ने बड़ी मदद की है. उनके विभाग के 15 कमेटी मेंबरों ने स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद से ढाई लाख रुपये का जुगाड़ किया है, जिसके माध्यम से उनको इलाज में मदद होगी. यह पैसा संतोष कुमार मिश्रा को सौंपा गया. उनको मदद करने वालों में जेडीसी चेयरमैन सह कमेटी मेंबर अमरनाथ ठाकुर, कमेटी मेंबर डीकेएम राजू, एचके यादव, निरंजन प्रसाद, मंतोष महतो, बीजू पंडित, अशोक कुमार, अब्बू कुमार, बसंत बाग, संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, रोशन चंद्रवंशी शामिल है. उनका इलाज कोलकाता के रवींद्रनाथ टैगोर इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियक साइंस अस्पताल में होगा. बताया जाता है कि संतोष कुमार मिश्रा काफी दिनों से बीमार थे और उनकी किडनी खराब हो गयी थी. किडनी के इलाज में काफी खर्च हो रहा था. इसके बाद कर्मचारियों ने उनको यह मदद पहुंचायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
