शहीद निर्मल महतो मेमो क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता हुए पुरस्कृत

new cricket academy at mango shankoshai

By Prabhat Khabar | March 31, 2024 8:17 PM

मानगो शंकोसाइ रोड नंबर-5 में राजीव नायर क्रिकेट एकेडमी शुरूमुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने कहा खेलकूद युवाओं लिए जरूरी जमशेदपुर. मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 में मानगो क्षेत्र का पहला क्रिकेट एकेडमी ‘राजीव नायर क्रिकेट एकेडमी’ की शुरुआत की गयी. क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को मानगो वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता की विजेता मानगो एकादश के कप्तान ऋतिर राज को मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने ट्रॉफी प्रदान की. उपविजेता टीम पोटका के कप्तान विशाल गोराई को विशिष्ठ अतिथि ताहिर हुसैन ने ट्रॉफी दी. टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर प्रवीण पटेल को वीरेंद्र प्रसाद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. लगभग तीन महीन तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 50 मुकाबले खेले गये. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने बताया कि युवाओं के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है. इससे ही निर्मल दा का उद्देश्य पूरा होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मानगो का पहला क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ‘राजीव नायर क्रिकेट एकेडमी’ की शुरुआत की गयी है. अपने जमाने के शानदार लेग स्पिनर राजीव नायर झारखंड सबसे पुराने क्रिकेट कोच है. जिनको समर्पित यह ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गयी है. मौके पर मो राशिद, बजरंगी, सरबजीत कुशवाहा और स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version