SAIL KIRIBURU ARCHERY : सेल के राजेंद्र गुइया व अंशिका को बिहार के सीएम ने किया सम्मानित

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सेल किरुबुरु के कोच राजेंद्र गुइया व तीरंदाज अंशिका को बिहार के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:29 PM

जमशेदपुर. बिहार पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है. इसका आयोजन 20-25 मार्च तक पटना में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ”संवाद” में आयोजित कार्यक्रम में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले बिहार के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित इन खेलों में बिहार ने 1 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीते. इस सम्मान समारोह में किरीबुरु सेल के आर्चरी एकेडमी में तीरंदाजी के गुर सिखकर बिहार के लिए रजत पदक जीतने वाली अंशिका को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. वहीं, किरीबुरु सेल के कोच राजेंद्र गुइया को भी सम्मानित किया गया. अंशिका को उन्नत धनुष के अलावा पांच लाख रुपये व कोच राजेंद्र गुइया को दो लाख रुपये का पुरस्कार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है