प्रभात खबर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, बिष्टुपुर में निकाली रैली

लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय सीट के लिए मतदान 25 मई को होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के समीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:10 PM

जमशेदपुर. लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय सीट के लिए मतदान 25 मई को होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के समीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके बाद रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. रैली का नेतृत्व विभिन्न समाजिक, सांस्कृतिक और खेल संगठनों ने किया. मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत पोस्टल पार्क से हुई, जो रिगल बिल्डिंग, पेट्रोल पंप, बिष्टुपुर रोड होती हुई दोबारा से पोस्टल पार्क पहुंची. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. प्रभात खबर ने रैली के माध्यम से 25 मई को सबसे पहले बूथ पहुंच कर मतदान करने की अपील की. कहा कि मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य रूप से करने की अपील की.

जागरूक मतदाता होने का कर्तव्य निभायें

प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र व यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि 18 वर्ष और इससे ऊपर के सभी नागरिक को मतदान करने का अधिकार है. अपने एक वोट के महत्व को समझें और मतदान जरूर करें. खुद मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. मतदान कर एक जागरूक मतदाता होने का कर्तव्य निभायें.

इन संगठनों ने लिया हिस्सा

झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन, नाहा योगा एकेडमी, जमशेदपुर खोखो क्लब, पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल संघ, जिला टेनिक्वाइट एसोसिएशन, जिला वालीबॉल एसोसिएशन, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन, झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर, अल राशिद पब्लिक, जीविका सामाजिक संस्था, झारखंड मास्टर एथलेटिक्स संघ, झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन, ऑल इंडिया पूर्व सैनिक परिषद, नेपाली सेवा समिति, सृष्टि महिला संगठन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जय हो, नाई जागृति संघ, रोटरी, हिंद आइटीआइ, मानगो वेलफेयर मिशन, ड्रीम भांगरा डांस स्टूडियो, ह्ययूमन वेलफेयर ट्रस्ट व चंदन चेस एकेडमी.

रोलबॉल के खिलाड़ियों ने स्केटिंग कर दिया वोट करने का संदेश

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र झारखंड रोबलॉल टीम के खिलाड़ी रहे. दस लड़कों की टीम ने श्रीकांत साहू के नेतृत्व में स्केटिंग कर लोगों को अधिक से अधिक मत करने का संदेश दिया. साथ उन्होंने स्केटिंग पर कलाबाजी दिखाते वहां पर मौजूद लोगों का मनमोह लिया.

स्पेशल एथलीट ने दृढ़ साहस का दिया परिचय

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रैली में सामाजिक संस्था जीविका के स्पेशल एथलीट भी शामिल हुए. स्पेशल एथलीटों ने गर्मी के बावजूद अपने दृढ़ साहस का परिचय देते हुए लोगों को संदेश दिया कि वह शारीरिक रूप से कमजोर होने के बाद लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. आप भी मतदान के दिन अपने घरों से निकलें और अपने साहस का परिचय दें. चाहे धूप हो या गर्मी हो. वहीं, 72 वर्षीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने उम्र के लोगों को एक मैसेज दिया.

वोट करने के बाद प्रभात खबर को भेजें फोटो, हम लगायेंगे एक पेड़

प्रभात खबर ने मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूकता फैलायी. प्रभात खबर ने अपने सभी पाठकों से अपील की कि वह मत देने के बाद हाथ पर लगी सियाही प्रभात खबर के व्हाट्सएप नंबर पर भेजें. प्रभात खबर हर मत के बदले एक पेड़ लगाकर सुनहरे व हरियाली भविष्य की नींव रखेगा. इस कार्य में आदिवासी संस्था के फाउंडर डॉ विक्रांत तिवारी प्रभात खबर का सहयोग कर रहे हैं. वह अभी तक दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं.

पूर्व सैनिकों ने भी की अपील

मतदाता जागरूकता रैली में शामिल पूर्व सैनिकों के संगठन ने लोगों से अपने अधिकार का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने सभी मतदाताओं से यह अपील की कि आप का एक-एक वोट देश को सुदृढ़ व सशक्त बनाने में मददगार है.

ड्रीम भांगरा ग्रुप ने लोगों का किया मनोरंजन

कार्यक्रम के दौरान ड्रीम भांगरा डांंस स्टूडियो के नन्हे कलाकारों ने सबका खूब मनोरंजन किया. पंजाबी व पॉप गानों पर ड्रीम भांगरा ग्रुप की टीम ने शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया. साथ ही सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया.

ब्लेड रनर सुशांत सुना के जज्बे को सलाम

ब्लेड रनर सुशांत सुना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने कृत्रिम पैर के सारे मैराथन में हिस्सा ले चुके सुना ने लोगों को प्रेरित किया और कहा कि वोटिंग के दिन अपको कोई चीज मतदान केंद्र तक जाने से रोक सकती है, तो वह खुद आप हैं. दूसरा कुछ नहीं.

उपविकास आयुक्त ने दिलायी शपथ

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य अतिथि रूप में जिले के उपविकास आयुक्त मनीष कुमार शामिल हुए. मौके पर पर उन्होंने सबको निष्पक्ष होकर वोट डालने, अपने आसपास के लोगों को भी वोट के प्रति जागरूक करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम बचपन से कहते आ रहे हैं कि वोट गढ़े, देश बढ़े. महिलायें भी अपने घरों से निकलकर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version