Jamshedpur News : शातिर बदमाशों को रात भर तलाशती रही पुलिस, सड़क पर खुद उतरे सिटी एसपी, देखें

Jamshedpur News : शातिर बदमाशों को रात भर तलाशती रही पुलिस, सड़क पर खुद उतरे सिटी एसपी, देखें

By RAJESH SINGH | April 14, 2025 1:04 AM

Jamshedpur News : हत्या,लूट, फायरिंग,डकैती,चोरी जैसे संगीन मामले में आरोपी रहे बदमाशों की जांच करने रविवार की रात पुलिस उनके घर पर पहुंची. पुलिस ने दागियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके अलावा केस में फरार आरोपियों की भी तलाश में पुलिस ने छापामारी की. जबकि सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष खुद सड़क पर वाहनों की जांच करने निकले थे. इस दौरान साकची जेएनएसी कार्यालय के पास उन्होंने वाहनों की जांच की. पुलिस ने होटल व लॉज को भी खंगाला. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि बदमाशों के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि चार्जशिटेड बदमाशों के घर जाकर भौतिक सत्यापन करें. इसके लिये 150 अतिरिक्त फोर्स भी अलग अलग थाना में दिया गया है. देर रात तक अभियान चलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है