Jamshedpur News : विनय को हथियार देने वाले साथी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, बरामद पिस्तौल से ही लगी थी गोली

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के गौड़गोड़ा में घटनास्थल पर मिले हथियार के संबंध में पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है.

By RAJESH SINGH | April 25, 2025 12:25 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के गौड़गोड़ा में घटनास्थल पर मिले हथियार के संबंध में पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है. उक्त हथियार क्षत्रिय करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह को उनके एक करीबी साथी ने दिया था. पुलिस उक्त करीबी साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में साथी ने स्वीकार किया कि उसने विनय सिंह को पिस्तौल दी थी. सुरक्षा कारणों से विनय ने हथियार मांगा था. इस कारण से उसे पिस्तौल उपलब्ध कराया था.

घटनास्थल पर मिले पिस्तौल से ही चली थी गोली

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि घटनास्थल पर मिले पिस्तौल से ही विनय सिंह को गोली लगी थी. पुलिस ने बरामद पिस्तौल के मैगजीन से दो 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस और 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया है. उक्त खोखा पिस्तौल में ही फंसा हुआ था. पुलिस सूत्रों के अनुसार गोली चलाने से पूर्व पिस्तौल को ठीक से कॉक नहीं किया गया. इस कारण खोखा पिस्तौल में ही फंस गया. पोस्टमॉर्टम में सिर से एक गोली मिली है. बरामद पिस्तौल देसी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है