Jamshedpur news. जुगसलाई थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से मांगा विधि-व्यवस्था में सहयोग

जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार का थाना परिसर में स्वागत

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 17, 2025 6:44 PM

Jamshedpur news.

जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं तापड़िया परिसर में रहने वाले नागरिकों ने सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार का थाना परिसर में गुरुवार को स्वागत किया. उन्हें शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. थाना प्रभारी ने जनता से विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, चेयरमैन हरदीप सिंह, सीजीपीसी वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, रविंद्र सिंह बंटी, राजवीर सिंह, तापड़िया परिसर के सुनील कुमार तापड़िया, दिलीप अग्रवाल, मुरारी समेत अन्य काफी स्थानीय लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है