बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर जलाये जायेंगे 2100 दीये

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को 21 अप्रैल को उनकी जयंती पर 2100 दिये जलाकर सम्मान दिया जायेगा. साथ ही समाज के लोग उनके बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:49 PM

21 अप्रैल को न्यू डीएस फ्लैट केबुल टाउन गोलमुरी में होगा भव्य कार्यक्रम

जमशेदपुर.

केबुल मुखी समाज गोलमुरी की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. इस उपलक्ष्य में 21 अप्रैल को न्यू डीएस फ्लैट केबुल टाउन गोलमुरी में भव्य कार्यक्रम होगा. इसमें मुखी समाज समेत अन्य समाज व समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. यह जानकारी मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मुखी ने गोलमुरी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि आंबेडकर जयंती पर 2100 दीये जलाकर बाबा साहेब को सम्मान दिया जायेगा. साथ ही आतिशबाजी कर आनंद उत्सव मनाया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में संजय मुखी, गुरुचरण मुखी, हेमसागर कुमार, गोपाल मुखी, सुमंत मुखी, रिंकू मुखी, रीतू मुखी, चिकू मुखी, विकास मुखी, सुमित मुखी, आकाश मुखी, लालू मुखी, देवेश मुखी, विभीषण मुखी, मंगल मुखी, शिबू मुखी, राजन मुखी, किशन मुखी उपस्थित थे.