Jamshedpur news. जिले में छह निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के साथ होगा एमओयू

एमजीएम, सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 2, 2025 8:36 PM

Jamshedpur news.

झारखंड सरकार के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब जिले में स्वास्थ्य विभाग छह निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के साथ एमओयू करेगा, जहां गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की जायेगी. इसके साथ ही एमजीएम, सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी. विभाग द्वारा इसे लेकर निर्देश जारी किया गया है. कुछ दिनों में जिले के सभी गर्भवती महिलाओं की इसकी सुविधा मिलने लगेगी.विभागीय निर्देश पर पूर्व में जिले की गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले के छह अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ एमओयू किया है, जिसमें दो शहरी व चार ग्रामीण क्षेत्र में है. इसी योजना का विस्तार करते हुए प्रत्येक प्रखंड को ध्यान में रखकर छह और निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों के साथ एमओयू की योजना है. इसके लिए नये सेंटरों की खोज शुरु की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कम से कम एक बार गर्भावस्था के 18-19वां सप्ताह में किया जाना अनिवार्य है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पूर्व में जिन छह सेंटर के साथ एमओयू किया गया है, उन्हें प्रति जांच पर 400 रुपये की राशि सरकार द्वारा दी जाती है. यह राशि सीधे सेंटर संचालकों को दिया जाता है. इसी योजना को विस्तार करते हुए और छह निजी सेंटरों के साथ एमओयू होना है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था मिल जाये, इसके लिए जिले के उन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में, जहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है, वहां मशीन लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मानव भ्रूण के प्रगति की जांच के लिए जरूरी है कि गर्भ ठहरने के बाद डॉक्टर के परामर्श पर अल्ट्रासाउंड किया जाये. अल्ट्रासाउंड के द्वारा जटिल गर्भ की पहचान और गर्भस्थ शिशु के जन्मजात विसंगति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

अभी जिले के इन निजी सेंटरों पर होती है नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड

घाटशिला अनुमंडल

– माइक्रो डायग्नोस्टिक सेंटर, घाटशिला- सेवा एक्सरे क्लीनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, घाटशिला

– मेसर्स आरएन पाणी मेमोरियल हॉस्पिटल, बहरागोड़ा- सर्वोदय स्वास्थ्य सेवा डायग्नोस्टिक, घाटशिला

शहरी क्षेत्र- सिंदू डायग्नोस्टिक, बिरसानगर

– क्योर एंड केयर, जुगसलाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है