Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल की जी-7 बिल्डिंग को जल्द मिल सकता है फायर एनओसी

Jamshedpur News : जमशेदपुर के मानगो डिमना स्थित नव निर्मित एमजीएम अस्पताल की जी-7 बिल्डिंग का फायर एनओसी के लिए निरीक्षण कार्य विगत दिनों पूरा कर लिया गया है.

By RAJESH SINGH | April 22, 2025 1:26 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर के मानगो डिमना स्थित नव निर्मित एमजीएम अस्पताल की जी-7 बिल्डिंग का फायर एनओसी के लिए निरीक्षण कार्य विगत दिनों पूरा कर लिया गया है. अब रिपोर्ट और कागजी औपचारिकताओं के आधार पर अस्पताल को जल्द ही फायर विभाग से अनुमति मिलने की उम्मीद है. वहीं, ब्लड बैंक, सर्जरी जैसे प्रमुख विभागों को चालू करने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए रांची स्थित संबंधित कार्यालय में आवेदन भेजा गया है. अस्पताल के नोडल पदाधिकारी एवं आइटीडीए के निदेशक दीपांकर चौधरी ने बताया कि जैसे ही फायर और पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलती है, अस्पताल के सभी बचे हुए विभाग भी जी-7 बिल्डिंग से संचालित किये जायेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों और मशीनों की खरीदारी की जा रही है. फिलहाल सीटी स्कैन और एमआरआइ छोड़कर अन्य सभी आवश्यक उपकरण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है