रामनवमी जुलूस में दिखेंगे दिल्ली, हरियाणा और गुजरात के कलाकार

रामनवमी जुलूस को लेकर खड़ंगाझार में अखाड़ा समिति की बैठक

By Prabhat Khabar Print | April 2, 2024 9:38 PM

श्रीश्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति खड़ंगाझाड़ तैयारी में जुटा, बैठक कर बनायी रणनीति

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

श्रीश्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति खड़ंगाझाड़ टेल्को द्वारा रामनवमी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को रामनवमी पूजन के अलावा झांकी और जुलूस को लेकर अखाड़ा परिसर में बैठक हुई. अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 1972 से समिति द्वारा रामनवमी पूजा किया जा रहा है. विगत 52 सालों से रामनवमी अखाड़ा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है. 2016 में कमेटी का विस्तार किया गया. रामनवमी पर अखाड़ा जुलूस टेल्को से निकलकर मानगो सुवर्णरेखा नदी घाट तक जाती है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली व हरियाणा से झांकी, गुजरात के तलवारबाजों का प्रदर्शन और झारखंड का छऊ नृत्य कलाकार श्रीश्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति टेल्को आ रहे हैं. समिति हर वर्ष रामनवमी में टेल्को के प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है और उन लोगों को पुरस्कृत भी करती है. यह आयोजन कल्पना डांस एकेडमी के सहयोग से किया जाता है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तमी के दिन दिनांक 15 अप्रैल 2024 को सुबह आठ बजे राम मंदिर टेल्को से हनुमान मंदिर खड़ंगाझाड़ तक कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रत्येक वर्ष की भांति लगभग 500 की संख्या में महिला श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होंगे.

सप्तमी से दशमी तक भोग का होगा वितरण :

सप्तमी से दशमी तक मिल्क शेक एवं लजीज व्यंजनों से बना भोग की व्यवस्था की गयी है. अखाड़ा में 50 की संख्या में महिला सदस्य हैं. अखाड़ा समिति के मुख्य संरक्षक नवल के अगीवाल, सलाहकार समिति में इंद्रजीत सिंह, ब्रह्मानंद जी, संजय मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष जय नारायण सिंह, महासचिव दीपक झा, सचिव संजय घोष, ऋतुराज श्रीवास्तव, अमर सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सोनी, कार्यालय एवं मीडिया प्रभारी सौरव मजूमदार हैं. बैठक में प्रदीप चौबे, उदय अग्रवाल, संतोष पाल, रंजीत उपाध्याय, विनीत जायसवाल, गुड्डू उपाध्याय, रवि उपाध्याय, परिमल प्रियदर्शी, मस्तराम, नीतू पांडे, रिया कुमारी, सृष्टि सिंह, अष्टमी राय, वंदना भगत, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, रितिका महतो, रानी पांडे, ज्योत्सना महतो, सिमरन कुंद्रा, श्रुति कुमारी, प्रिया कर्मकार, किरण कौर, गुयना कर्मकार, अंजली राय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version