MEDIA CUP CRICKET TOURNAMENT : टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश 24 रन से जीता

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खेले गये एक प्रदर्शनी मैच में टाटा स्टील कॉरपोरेट की टीम विजयी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:29 PM

जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से कीनन स्टेडियम आयोजित मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को टाटा स्टील काॅरपोरेट व प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के बीच एक मैत्री मैच खेला गया. इसमें टाटा स्टील की टीम विजयी रही. टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए. अमर और पाला ने 51-51 रनों की पारी खेली. शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज सिन्हा संदीप सावर्ण के स्टीक थ्रो पर रन आउट हुए. बुलंद इकबाल ने 36 रन खर्च कर तीन विकेट लिए. जवाब में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एकादश की टीम सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी. कप्तान निसार अहमद ने 50 गेंदो पर 66 रनों की पारी खेली. बाबू वसीम ने 18 गेंदो पर 23 रन जोड़े. टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश की ओर अमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर पांच विकेट लिए. अमर प्लेयर ऑफ द मैच हुए. आज के मैच में टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश की ओर से टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, मुकुल चौधरी , डॉ आसिफ, राजेश राजन ने खास तौर से हिस्सा लिया. मैच के दौरान टाटा खेल विभाग की हैड विभूति अडेसरा, अंतरराष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक, रणजी टीम के पूर्व कोच सतीश सिंह व संजय मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है