MASTER ATHLETE SURENDER : मास्टर एथलीट सुरेंद्र कुमार ने जीता गोल्ड

गलुरु में चल रही 45वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के मास्टर एथलीट सुरेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 11:22 PM

जमशेदपुर. बेंगलुरु में चल रही 45वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के मास्टर एथलीट सुरेंद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुरेंद्र कुमार ने 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के डिसक्स थ्रो इवेंट में यह पदक हासिल किया. उन्होंने 38.39 मीटर दूरी तक थ्रो किया. इस प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 55 मास्टर एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन नौ मार्च को होगा. प्रतियोगिता में झारखंड के पदकों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. इसमें पांच स्वर्ण , सात रजत व तीन कांस्य पदक शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है