बिना गारंटी ले सकते 50 हजार तक का लोन, मिलेगा आठ योजनाओं का लाभ : अपर नगर आयुक्त

मानगो नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों को बिना गारंटी के 50 हजार रुपये तक का लोन रोजगार के लिए मिल सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:50 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों को बिना गारंटी के 50 हजार रुपये तक का लोन रोजगार के लिए मिल सकता है. पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना में लाभुक और उनके परिवार को आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा. मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत सोसियो इकोनामिक प्रोफाइलिंग का कैंप लगाकर फुटपाथी दुकानदारों का प्रोफाइलिंग तेज करने का निर्देश दिया गया है. अब तक 1400 से अधिक फुटपाथी दुकानदारों का प्रोफाइलिंग मानगो नगर निगम के माध्यम से किया जा चुका है. जिन्हें सरकार के अन्य आठ विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है.

नगर निगम क्षेत्र में लगाया जायेगा कैंप

मानगो नगर निगम कार्यालय में सीएलएनओ सदस्यों के साथ बैठक के उपरांत अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों को लाभान्वित करने के लिए सीएलएनओ के सदस्यों को संबंधित योजनाओं का लाभ देना है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक,एलडीएम इसके सदस्य हैं. सभी संबंधित कार्यालय को लंबित आवेदनों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है एवं निरंतर वेंडिंग क्षेत्र में शिविर लगाकर फुटपाथी दुकानदारों का प्रोफाइलिंग करने का निर्णय लिया गया. शिविर में सीएल एनओ विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. फुटपाथी दुकानदारों को बिना गारंटी सबसे पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा. इस लोन को एक वर्ष में लौटाना होता है. इस लोन को वापस करने के बाद दूसरी बार 20 हजार रुपये और तीसरी बार 50 हजार रुपये का लोन मिल सकता है.

लाभार्थियों को मिलेगा इन आठ योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना, बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (बीसीओडब्ल्यू), एक देश-एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना शामिल हैं

ये है जरूरी दस्तावेज

– पहचान पत्र और आधार कार्ड

– बैंक में सेविंग खाता

– आय का स्रोत

– पैन कार्ड

– आवेदक क्या काम करता है, उसकी पूरी जानकारी देनी होगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है