Jamshedpur News : कपाली के वॉल पेंट मिस्त्री की घर से बुलाकर पत्थर से कूचकर हत्या, दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर झारखंड स्कूल के पास मंगलवार को वॉल पेंट मिस्त्री मो. हुसैन (30 वर्ष) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी.

By RAJESH SINGH | April 16, 2025 1:30 AM

दो दिन पूर्व हुए विवाद के कारण हत्या की बात आ रही सामने

Jamshedpur News :

कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर झारखंड स्कूल के पास मंगलवार को वॉल पेंट मिस्त्री मो. हुसैन (30 वर्ष) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. मृतक कपाली डैमडूबी का रहने वाला है. हमलावर ने फोन कर मो. हुसैन को घर से बुलाया. जिसके बाद एक पुराने घर में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पहुंची कपाली ओपी की पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना पत्थर जब्त किया है. मृतक के शव से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

अफाक और उसके दोस्तों पर कार्रवाई की मांग

मृतक की मां जरीना खातून के अनुसार डैमडूबी के अफाक व उसके दोस्तों ने दो दिन पूर्व बेटा मो. हुसैन के साथ मारपीट की थी. इस दौरान उनलोगों ने बेटे पर गोली भी चलायी, जो उसके हाथ में लगी थी. अफाक ने मेरे बेटे से बाइक मांगी थी. लेकिन बेटा ने बाइक देने से इंकार कर दिया था. जिसके कारण उनलोगों ने गोली चलायी थी. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अफाक ने फोन कर बेटा हुसैन को बुलाया. कुछ देर बाद सहबाज उसे घर बुलाने आया था. दोपहर में बेटे की हत्या की खबर मिली. पुलिस अफाक और उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई करे.

जरीना खातून के अनुसार अफाक आपराधिक चरित्र का युवक है. इसलिए हमलोगों ने फायरिंग की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. सुबह फोन आने के बाद बेटा बिना नाश्ता किये ही घर से निकल गया. मैंने उसे रोका था, लेकिन वह नहीं माना. इधर, पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. दो दिनों पूर्व हुये विवाद की जानकारी घरवालों ने नहीं दी थी. युवक की पत्थर से कूचकर हत्या की गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है