Jamshedpur News : जुगसलाई में फायर स्टेशन की तत्काल जरूरत, पहल करे प्रशासन : मानव केडिया

जुगसलाई क्षेत्र में बढ़ती आगजनी घटनाओं और फायर ब्रिगेड की अनुपलब्धता को देखते हुए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जुगसलाई में फायर स्टेशन की स्थापना को तत्काल स्वीकृति देने की मांग उठायी है.

By RAJESH SINGH | October 26, 2025 1:31 AM

सिंहभूम चेंबर ने होमगार्ड व अग्निशमन महानिदेशक को भेजा पत्र

Jamshedpur News :

जुगसलाई क्षेत्र में बढ़ती आगजनी घटनाओं और फायर ब्रिगेड की अनुपलब्धता को देखते हुए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जुगसलाई में फायर स्टेशन की स्थापना को तत्काल स्वीकृति देने की मांग उठायी है. इस संबंध में चेंबर अध्यक्ष मानव केडिया ने होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा रांची के महानिदेशक एमएस भाटिया को पत्र भेजा है. चेंबर ने पत्र में कहा है कि जुगसलाई घनी आबादी, संकरी गलियों और भारी व्यापारिक गतिविधियों वाला संवेदनशील इलाका है. यहां अब तक कोई स्थायी फायर ब्रिगेड स्टेशन नहीं होने के कारण आग लगने पर दमकल को गोलमुरी अथवा अन्य दूरस्थ स्थानों से पहुंचना पड़ता है, जिससे कीमती समय नष्ट होता है और नुकसान की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में प्रशासन द्वारा स्थल सर्वे भी कराया गया था और जमीन का चयन हो चुका है, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पूर्व दीपावली से पहले लगी आग की घटना ने एक बार फिर फायर स्टेशन की तत्काल जरूरत को प्रमाणित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है