जुगसलाई : फायरिंग मामले में भाकुड़ के दो सहयोगी हिरासत में

जुगसलाई : फायरिंग मामले में भाकुड़ के दो सहयोगी हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 8:45 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में रविवार की रात शराब के नशे में हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी खुर्शीद उर्फ भाकुड़ के दो साथियों को हिरासत में लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस भाकुड़ के परिवार के लोगों से पूछताछ की है. हालांकि उसके बारे में परिजनों से कोई जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि रविवार को फायरिंग में इरशाद गोली लगने से घायल हो गया था. इरशाद की मां फरहाना खातून के बयान पर खुर्शीद उर्फ भाकुड़, मुर्शीद और निजाम के खिलाफ फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है. इधर घायल इरशाद की स्थिति में सुधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है