jsca a division t20 league : यंग स्पोर्टिंग ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को हराया

यंग स्पोर्टिंग की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट को 19 रन से मात दी

By NESAR AHAMAD | May 13, 2025 8:00 PM

जमशेदपुर. यंग स्पोर्टिंग की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट को 19 रन से मात दी. यंग स्पोर्टिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में दस विकेट पर 134 रन बनाए. वीर दास ने 41 व कमाल हुसैन ने 30 रनों की पारी खेली. स्कूल ऑफ क्रिकेट के अंशु कुमार ने चार व आकाश सिन्हा ने दो विकेट लिये. जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी. अंशु ने 29 व आकाश सिन्हा ने 21 रन बनाए. यंग स्पोर्टिंग के रोशन कुमार व राज द्विवेदी ने दो-दो विकेट लिये. अंशु कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, पायोनियर सीसी व यंग ब्वॉयज का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है